वोडाफोन की सर्विस से परेशान अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट; रिलायंस जियो ने दिया फ्री सिम का ऑफर

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन के लिए उस वक्त शर्मिंदगी भरा पल रहा जब बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अभिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए SMS सर्विस में आ रही समस्या के बारे में बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वोडाफोन में दिक्कत आ रही है। सभी सेंड मैसेज फेल हो रहे हैं। मैसेज आ तो रहे हैं लेकिन जा नहीं रहे। हेल्प। हालांकि मजेदार बात तब हुई जब उनके इस

ट्वीट को रिट्वीट कर रिलायंस जियो ने उन्हें फ्री सिम डिलिवर करने और तुरंत एक्टिवेशन का ऑफर किया। रिलायंस जियो ने ट्वीट किया कि सर, हमें, आपके घर जियो सिम डिलिवर करने में बेहद खुशी होगी, जिसे आधार कार्ड बेस्ड eKYC प्रोसेस के जिए तुरंत एक्टिवेट किया जा सकेगा। लेकिन आधे घंटे के अंदर ही अमिताभ बच्चन की SMS को लेकर दिक्कत दूर हो गई। उन्होंने जानकारी देने के लिए ट्वीट किया कि वोडाफोन प्रॉब्लम सोल्वड..धन्यवाद..अब SMS जा रहे हैं।

और पढ़ें