सदी के महानायक, एंग्री यंग मैन, बॉलीवुड के शहंशाह या फिर बिग बी नाम अनेक लेकिन इंसान एक अमिताभ बच्चन। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर जन्में अमिताभ आज 74 साल के हो गए हैं। अमिताभ के करियर के शुरुआती दिनों में लोगों ने उनकी आवाज़ को नकार दिया था। लेकिन किसे पता था कि इसी अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ लोगों
के दिलों में राज कर जाएगी। बचपन से ही अमिताभ का झुकाव अभिनय की ओर था। साल 1969 में अमिताभ को फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में काम करने का मौका मिला था लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। निर्माता प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ अमिताभ के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई और उसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। शोले की सफलता ने तो अमिताभ को इंडस्ट्री का सुपर स्टार बना दिया। अमिताभ ने 1984 में अपने मित्र राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में प्रवेश किया और चुनाव भी लड़ा, लेकिन अमिताभ को राजनीति रास नहीं आई। अमिताभ को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और बारह फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की लव-लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। अमिताभ की शादी तो जया बच्चन के साथ हुई थी लेकिन उनका नाम रेखा के साथ जोड़ा जाता था। इसके बावजूद भी अमिताभ और जया का रिश्ता मज़बूत से टिका रहा। अमिताभ की ज़िंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह दिवालीया होने की कगार पर थे। अमिताभ की सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और वह कर्ज़ में डूब गए। लेकिन फिल्म मोहब्बतें और टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ को एक बार फिर कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। उतार-चढ़ावों से भरी इस ज़िंदगी में अमिताभ ने कभी हार नहीं मानी। अमिताभ चाहे आज 74 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी एक्टिंग और उनकी ज़बरदस्त एनर्जी उन्हें यंग रखती है। अमिताभ बच्चन आज भी अपने अभिनय से नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जनसत्ता की पूरी टीम की तरफ से अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
… और पढ़ें