रेखा की ज़िंदगी की कुछ अनसुनी कहानियां; “Rekha: The Untold Story” 7:01 PM

[jwplayer oj4SUWAx]

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा अपने अभिनय और अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने निजी जीवन के लिए भी चर्चा में रहती हैं। रेखा और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बीच प्यार की खबरें अकसर ही सामने आती हैं। दोनों ने शायद ही कभी खुलकर इस बारे में बोला हो। लेकिन रेखा के जीवन पर आई नई किताब ‘रेखा: द अनटोलेड स्टोरी’ में अमिताभ और रेखा के रिश्ते के बारे में कई बातें सामने आई हैं। यासिर उस्मान की लिखी इस किताब में इस बात का भी खुलासा हुआ कि अमिताभ और जया का रिश्ता टूटने की वजह क्या थी। किताब के मुताबिक अमिताभ ने जया के कारण ही रेखा के साथ कभी काम न करने का फैसला लिया था। रेखा ने बताया कि जब उन्होंने अमिताभ से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। रेखा को अकसर ही मांग में सिंदूर लगाए देखा जाता है लेकिन कभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं। किताब में बताया गया कि जब रेखा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थी तो वहां हंगामा हो गया था। वहां मौजूद मेहमानों और मीडिया ने अंदाज़ा लगाया कि रेखा ने गुपचुप शादी कर ली है। इतना ही नहीं जब उसी पार्टी में रेखा के पास जाकर उनसे बातचीत करने लगी तो लोगों ने कई अटकलें लगानी शुरु कर दी।

और पढ़ें