The Kashmir Files फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है… यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर अधारित है… इसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है… इस फिल्म को देखने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इमोशनल हो गए…. इस दौरान उन्होंने कहा कि … यह फिल्म बेहतरीन है… इसे गांव – गांव में दिखाया जाना चाहिए…यही नहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने कहा है कि इस फिल्म को बनने के बाद बॉलीवुड के सभी पाप धुल गए हैं….