Vinesh Phogat Election result: रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हरियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात VIP हो गई. इस सीट से विनेश जीत गईं और पहली बार विधायक बनकर अब विधानसभा पहुंचेंगी. इसी सीट पर WWE की रेसलर कविता रानी (कविता दलाल) भी आम आदमी के टिकट पर तरी थीं. जिनकी जमानत तक जब्त हो गई.