UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे की सत्ताधारी बीजेपी (BJP) में हलचल तेज हो गई है। कई बड़े नेता, पार्टी आलाकमान पर अपने बच्चों को टिकट देने का दबाव बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogii Adityanath) के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने बेटे को टिकट ना मिलने की वजह से ही सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का दामन थाम लिया। मगर भाजपा में ऐसे नेताओं की लंबी लिस्ट है, जो अपनी औलादों को टिकट दिलवाना चाहते हैं। सू्त्रों की मानें तो इन नेताओं में रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) से लेकर जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) तक के नाम शामिल हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट….
