Tripura Post-Poll Violence: कांग्रेस व वामदलों का आरोप, घरों-दुकानों में लगाई जा रही आग!

कांग्रेस(congress) और वाम मोर्च की सात सदस्यीय संसदीय टीम बीजेपी शासित त्रिपुरा के दो दिन केे दौरे पर अगरतला पहुंची। टीम ने त्रिपुरा(tripura) में चुनाव के बाद हिंसा वाले इलाकों में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।संसदीय टीम में लोकसभा के चार सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद शामिल हैं।टीम ने तीन समूहों में बंट कर हिंसा प्रभावित दो जिलों पश्चिम त्रिपुरा और सिपाहीजला के गांवों और शहरी इलाकों का दौरा

किया। संसदीय टीम में पी. आर. नटराजन, रंजीता रंजन, ए. ए. रहीम, अब्दुल खालिक (लोकसभा) और बिकाश रंजन भट्टाचार्य, विनय विश्वम और एलाराम करीम (राज्यसभा) शामिल थे। कांग्रेस और सीपीआई (एम)(congress & cpim) के विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष बिरजीत सिन्हा, सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी(sachiv jitendra chaudhary) और पूर्व सीएम माणिक सरकार संसदीय टीम के साथ थे। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाया गया क्योंकि वे या तो कांग्रेस या सीपीआई (एम) के समर्थक थे और हमलावर सत्तारूढ़ बीजेपी के थे।

और पढ़ें