पूर्वोत्तर के त्रिपुरा (Tripura) राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान हुआ था. इन चुनावों में किस पार्टी को इस बार बहुमत मिलेगा यह आज 2 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों के बाद ही तय हो पाएगा. अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित खाएरपुर विधानसभा सीट (Khayerpur Assembly Seat) त्रिपुरा की खास सीटों में मानी जाती है. खाएरपुर सीट (Khayerpur Seat) पर थोड़ी देर में
मतगणना शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. इस बार सीपीएम-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से सीपीएम के पबित्रा कार (PABITRA KAR) गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे हैं तो भाजपा के रतन चक्रबोर्ती (RATAN CHAKRABORTY), टीएमसी के तेजन दास (TEJEN DAS) और टिपरा मोथा पार्टी (Tipra Motha Party) के लक्ष्मी नाग बर्मन (LAKSHMI NAG BARMAN) भी चुनावी दंगल में है. इन सीट पर कड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है..
… और पढ़ें