Swati Maliwal Case: CM अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) के माता-पिता से दिल्ली पुलिस (delhi police) पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची थी. स्वाति मालीवाल (swati maliwal) से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस (delhi police) केजरीवाल (arvind kejriwal) के माता-पिता से पूछताछ करेगी और इसी सिलसिले में आप नेता संजय सिंह (sanjay singh) ने जमकर बीजेपी (bjp) पर निशाना साध. स्वाति मालीवाल (swati maliwal) ने अपने बयान में कहा है कि वो सीएम आवास पर सीएम केजरीवाल (arvind kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (sunita kejriwal) और उनके माता-पिता से मिलीं थीं. खबर है कि पुलिस उनके भी बयान लेना चाहती है. महिला अधिकारी ने पूछताछ के लिए परिवार के लोगों से वक्त भी मांगा है.