Shyam Rangila Interview: वाराणसी से कॉमेडियन श्याम रंगीला (shyam rangila) का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिसके बाद उन्हें स्थिति बताते हुए एक्स पर एक वीडियो अपलोड करना पड़ा। वीडियो में रंगीला (shyam rangila) ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग (election commission) के फैसले पर अपना नजरिया साझा किया है। उनका दावा है कि केवल आयोग द्वारा अनुमोदित लोगों को ही चुनाव (election 2024) लड़ने की अनुमति है। रंगीला (shyam rangila) का विस्तृत विवरण सुनने के लिए पूरा वीडियो देखें। .