Sanjay Singh Jamanat: संजय सिंह (sanjay singh) की पत्नी अनीता सिंह (anita singh) ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं सत्य की जीत हुई है। संजय सिंह (sanjay singh) के ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद थे। हमारे तीन भाई अरविंद (arvind kejriwal), मनीष (manish sisodia) और सत्येंद्र (satyendra jain) भी बाहर आएंगे। उन्होंने (anita singh) आगे कहा कि अभी यह लड़ाई लंबी है आज खुशी का दिन है लेकिन जब तक हमारे तीनों बड़े भाई अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) , मनीष सिसोदिया (manish sisodia) और सत्येंद्र जैन (satyendra jain) बाहर नहीं आ जाते यह संघर्ष जारी रहेगा। खुशी का भी माहौल है लेकिन अंदर कष्ट भी है क्योंकि हमारे तीनों भाई अंदर हैं जब तक वे बाहर नहीं आएंगे पूरी तरह से खुशी नहीं मनाएंगे, तब तक कोई जश्न नहीं मने