Sanjay Singh Bail: संजय सिंह (sanjay singh) बुधवार रात जैसे ही जेल से बाह आए… उनके (sanjay singh) स्वागत में AAP कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद का कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर और ढोल बजाकर अपने नेता (sanjay singh) का स्वागत किया। इसी बीच आप सांसद संजय सिंह (sanjay singh) को दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) में सुप्रीम अदालत से बेल मिल गई है। सुल्तानपुर संजय सिंह (sanjay singh) का गृह जनपद है, ऐसे में जहां आप कार्यकर्ताओं (aap leaders) ने मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे में खुशियां बांटी। वहीं संजय सिंह (sanjay singh) के पिता (dinesh singh) व उनकी संस्था आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष व उनके दोस्त ने चीफ जस्टिस को आभार प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने भाजपा (bjp) पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा सुनिए…
