Revanth Reddy On Amit Shah Video: तेलंगाना कांग्रेस (telangana congress) के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) के कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए वीडियो के संबंध में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (revanth reddy) को दिल्ली पुलिस (delhi police) के समन का सामना करना पड़ रहा है। जवाब में, रेड्डी (revanth reddy) के वकील सौम्या गुप्ता (saumya gupta) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने नोटिस में की गई धारणाओं का खंडन करते हुए एक जवाब प्रस्तुत किया है जिसमें कहा गया है कि रेड्डी (revanth reddy) उल्लिखित ट्विटर अकाउंट को नहीं संभालते हैं।
