Rampur Election: Azam Khan के किले पर भगवा वार, रामपुर में खेला करने को BJP तैयार?

अपने राजनीतिक जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का आखिरी किला ढहाने के लिए भारतीय जनता पार्टी उनके सबसे मजबूत वोट बैंक यानी पसमांदा मुस्लिम मतदाताओं में सेंध लगाने की भरसक कोशिश कर रही है. सत्तारूढ़ भाजपा पसमांदा मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी वर्ग मानकर राज्य में जगह-जगह सम्मेलन कर रही है. इसे बीजेपी की व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा

रहा है. जिसका केंद्र इस वक्त रामपुर विधानसभा क्षेत्र बन चुका है.

और पढ़ें