Brazilian Model in Voterlist : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कथित ‘वोट चोरी’ के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 5 नवंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में करीब 25 लाख फर्जी वोटर हैं। इसमें एक उदाहरण दिया कि एक ही महिला की फोटो 22 बार अलग-अलग नामों (जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विल्मा आदि) के साथ 10 अलग-अलग बूथों पर इस्तेमाल हुई है। राहुल गांधी ने पूछा, “यह ब्राजीलियन मॉडल हरियाणा में 22 बार वोट कैसे डाल सकती है?” लरिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर हैरानी जताई, और कहा “दोस्तों, मैं आपको एक मजाक सुनाती हूं। लोग मेरी पुरानी फोटो इस्तेमाल कर रहे हैं, मैं उसमें 18-20 साल की थी। वे मुझे भारतीय दिखाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। यह क्या पागलपन है? हम किस दुनिया में जी रहे हैं? ओ माय गॉड, क्या क्रेजीनेस है यह!” उन्होंने कहा कि भारतीय रिपोर्टर्स उनके सैलून और इंस्टाग्राम पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन वे इंटरव्यू नहीं देना चाहतीं। अब उनके इंस्टाग्राम पर हजारों भारतीय फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। वे हंसते हुए बोलीं, “मैं भारत में फेमस हो गई! नमस्ते जानती हूं, और सीखूंगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्टॉक फोटो है और अब वे मॉडलिंग नहीं करतीं।
