Arvind Kejriwal के बयान पर PM Modi का पलटवार, बता दिया कौन होगा वारिस | Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी (pm modi) ने 12 मई को एक जनसभा (bjp jansabha) को संबोधित करते हुए कहा है कि… देश की जनता मेरा वारिस है… मैं… उनके लिए विकसित भारत बनाकर उनके हाथ में देकर जाना चाहता हूं।