MP Elections 2023 Latest Update: म.प्र. विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) में इस बार मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। मगर एक बात तो तय है कि 3 दिसंबर को मतगणना (Coiunting) के बाद नतीजों में जीत चाहे भाजपा (BJP) की हो या कांग्रेस (Congress) की, सूबे के किसानों की हर हाल में बल्ले-बल्ले ही रहनी है। बशर्ते की दोनों दल जीत के बाद अपने वादों को पूरा करें। दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने किसानों को लेकर बड़े वादे किए हैं। बीजेपी ने धान का समर्थन मूल्य (MSP) 3100 रुपए करने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस ने किसानों के 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ (loan waived) करने की बात कही है।