Manoj Jha on PM Modi: RJD नेता मनोज कुमार झा (manoj jha) ने दावा किया भाजपा (bjp) संविधान बदल रही है…उन्होंने (manoj jha) कहा कि “सूरत में चुनाव नहीं हुआ और सूरत को सांसद मिल गए, इंदौर में चुनाव नहीं हुआ और इंदौर (indore lok sabha seat) को सांसद मिल गया, इससे ज्यादा और क्या प्रमाण चाहिए… आप एक-एक करके प्रावधान को ही खत्म कर रहे हैं…स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (election 2024) का कोई मतलब रह गया?…”साथ ही उन्होंने संविधान पर कहा कि “जिस किसी की भी नजर इस किताब पर है, वो सावधान हो जाएं…”
