Maharashtra New CM: संजय राउत ने संभल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए इसे “स्पॉन्सर्ड” करार दिया और कहा कि इस तरह की जानकारी उनके पास मौजूद है। Sanjay Raut slams Modi Govt: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने, जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से बचने, और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की और सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए। संजय राउत ने संसद में विपक्ष के नेताओं को बोलने की अनुमति न दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “संभल में हुई घटना और अडानी का मुद्दा बेहद गंभीर हैं, लेकिन हमें इन मुद्दों को उठाने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है। जब हम विपक्ष के नेता के साथ खड़े होकर सवाल पूछते हैं, तो मात्र दो सेकंड में लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया जाता है।”