MP Election 2023: मुरैना में कांग्रेस के तेजतर्रार नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का पीएम (PM Modi) पर बड़ा हमला, मोदी और शिवराज पर साधा निशाना, जानें क्या बोले एमपी में चुनावी शोर जोरों पर है. यहां लगातार प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी प्रचार कर रही है. ऐसे में अब स्टार प्रचारकों ने पार्टी की कमान संभाल ली है. इसी सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस के तेजतर्रार नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar In MP) पहुंचे. जहां उन्होंने मुरैना स्थित रुई मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में सभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा.
