Lok Sabha Election 2024: भाजपा (bjp) के ‘400 पार’ नारे पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी (revanth reddy) ने कहा, “नारा अच्छा है लेकिन नारा कामयाब नहीं होने वाला। लोगों ने 2 बार भाजपा (bjp) को मौका दिया लेकिन उन्होंने लोगों को सिर्फ धोखा दिया। इस बार भाजपा (bjp) को कुछ मिलने वाला नहीं है…आज वोट के लिए प्रधानमंत्री को साउथ इंडिया याद आया है। 10 साल मुख्यमंत्री रहे उन्होंने साउथ (South) को कोई फंड नहीं दिए…प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने तेलंगाना को कितना फंड दिया, केरल को कितना फंड दिया?…” रेवंत रेड्डी (revanth reddy) ने बीजेपी (bjp) के ‘400 पार’ नारे पर कहा कि “नारा अच्छा है लेकिन नारा कामयाब नहीं होने वाला। लोगों ने दो बार बीजेपी (bjp) को मौका दिया लेकिन उन्होंने लोगों को सिर्फ धोखा दिया। इस बार बीजेपी (bjp) को कुछ मिलने वाला नहीं है। आज वोट के लिए प्रधानमंत्री को साउथ इंडिया याद आया है। 10 साल प्रधानमंत्री रहे उन्होंने साउथ को कोई फंड नहीं दिए। प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने तेलंगाना को कितना फंड दिया, केरल को कितना फंड दिया?
