Loksabha Elections 2024: “आज हम जो भ्रष्टाचार, लूट, बेरोजगारी देखते हैं – अगर हम देश को इनसे (bjp government) छुटकारा दिलाना चाहते हैं, तो हमें इस सरकार से छुटकारा पाना होगा। अगर हम इस देश को बचाना चाहते हैं तो हमें सांप्रदायिक चेहरों को हराना होगा। जुड़ेगा भारत तो जीतेगा भारत (india alliance) ,” ये नारा सभी विपक्ष के नेताओं (opposition leaders) ने एक सुर में उठाया, सुनिए दीपांकर और येचुरी का दमदार भाषण (sitaram yechury speech) !