BJP Manifesto 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र (bjp ghoshna patra) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम “पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए कुछ नहीं कर सके”। “पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि वह किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। उन्होंने कहा था कि वह एमएसपी (MSP) बढ़ाएंगे और कानूनी गारंटी देंगे…उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश के सभी लोगों को फायदा हो. उनके घोषणा पत्र (BJP Ghoshna Patra) पर भरोसा करना ठीक नहीं है. यह साबित करता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है, ”खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मीडिया से कहा।