Loksabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी संग गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, “मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।” वहीं सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के संकट मोचन मंदिन में परिवार संग पहुंचकर पूजा-अर्चना की।