Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी (pm modi) इन दिनों कांग्रेस (congress) पर जमकर तीखा वार कर रहे हैं… राजस्थान के टोंक (tonk lok sabha seat) में एक रैली (bjp rally) को संबोधित करते हुए कहा कि…परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस (congress) और INDI गठबंधन (india alliance) में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस (congress) आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है… मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी (pm modi) को गाली देने में लगे हैं…