Bihar Flood: बिहार भारत का सबसे अधिक बाढ़-प्रवण राज्य है और मधेपुरा उन जिलों में से एक है जो हर साल बाढ़ की चपेट में आता है( Bihar flood Madhepura) । खासकर कोसी नदी( Koshi river flood) , जिसे “बिहार का शोक” कहा जाता है, मधेपुरा और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाती है( Koshi flood)। आइए, आसान और बातचीत के अंदाज में समझते हैं कि मधेपुरा में पिछले वर्षों में बाढ़ ने क्या असर डाला और 2008 की बाढ़ ने बिहार की मिट्टी को कैसे प्रभावित किया( 2008 Bihar flood report)