Election 2024: सिल्क सिटी (silk city) के बुनकर दोहरी मार झेल रहे हैं. इस कारण से उनको बेरोजगारी का भी डर सता रहा है.भागलपुर (bhagalpur lok sabha seat) के बुनकर धागे की कीमत बढ़ने से मांग घटने का संकट झेल रहे हैं. धागे की कीमत लगभग दोगुनी बढ़ चुकी है. इस कारण सिल्क के जो कपड़े अब तैयार हो रहे हैं, उसकी लागत बढ़ चुकी है. ऐसे में व्यापारी ऊंची कीमत पर कपड़ा खरीदना नहीं चाह रहे हैं. इससे जहां बुनकरों को कम काम मिल रहा है, वहीं सिल्क कारोबारी (bhagalpur ground report) बोले नहीं मिलता रोजगार, देखिये ये खास वीडियो.