Karnataka Exit Poll 2023 LIVE: Karnatak विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब एक्जिट पोल के नतीजे लगातार आ रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है। ‘जी न्यूज’ और ‘मैट्रिज’ एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं। ‘टीवी 9′ और ‘पोलस्ट्रेट’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। ‘एबीपी न्यूज’ और ‘सी वोटर’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं।