Lok Sabha Election 2024 राहुल गांधी इस चुनाव में अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा इसे मुद्दा बना रही है और राहुल पर अमेठी से डरकर भागने का आरोप लगा रही है। इन आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि दोनों सीटें गांधी परिवार के लिए एक समान है और इनमें कोई अंतर नहीं है। शनिवार को उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पार्टी और गांधी…मुझे नहीं लगता कि यहां कोई मुद्दा है। केएल शर्मा तो अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां मुद्दा क्या है? राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उन्हें बताया गया था।’ पीएम मोदी पर आरोप इस दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन मुद्दों का जिक्र कर रहे हैं, जिनका कांग्रेस के घोषणापत्र में उल्लेख तक नहीं है। उन्होंने कहा दो चरण के चुनाव के बाद पीएम मोदी को समझ आ गया है कि चुनाव अब जनता के हाथ में है। वो हर सभा में झूठ बोलते हैं। कभी मंगलसूत्र की बात…