Haryana New CM Net Worth: हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी (nayab singh saini) की संपत्ति और नेट वर्थ (nayab singh saini net worth) के बारे में- जानिए कितने अमीर हैं नए हरियाणा सीएम (haryana new cm)…लोकसभा 2019 के चुनाव (lok sabha election) में दाखिल हलफनामे में नायब सिंह सैनी (nayab singh) ने अपनी संपत्ति कुल 3 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई है। नायब सिंह (cm nayab singh saini) ने 2017-18 में कुल 33 लाख से ज्यादा इनकम ITR में दिखाई थी। जबकि 2016-15 में यह 19 लाख से ज्यादा थी। उनके पास कुल 4 लाख रुपये से ज्यादा कैश रकम है। जबकि बैंकों में 24 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं।