Haryana Politics: 13 मार्च को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) (jjp) की ‘नव संकल्प रैली’ (nav sankalp rally) में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात की. उन्होंने (dushyant chautala) कहा कि हरियाणा की जनता तय करेगी कि वह किसे सत्ता में रखना चाहती है. “हरियाणा ‘प्रदेश’ की भलाई के लिए, हमने कड़ी मेहनत की…लोग तय करेंगे कि वे किसे सत्ता में रखना चाहते हैं, और किसे नहीं…अगर आप (अजय चौटाला) (ajay chautala) भीड़ में से कोई नाम चुनेंगे और उन्हें लड़ने के लिए कहें, मुझे यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि कोई भी एक कदम पीछे नहीं हटेगा: दुष्यंत चौटाला