नायब सिंह सैनी को पीएम मोदी ने शपथ के बाद बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा सैनी और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने कई मुद्दों पर भी बात की, सुनिए क्या बोले भाजपा नेता, आपको बता दें OBC समाज से आने वाले नायब सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद हैं। बिना विधायक बने सैनी 6 महीने CM रह सकते हैं। यानी वह सिर्फ 11 सितंबर 2024 तक इस पद पर रह सकते हैं। उन्हें या तो उससे पहले विधानसभा की कोई सीट खाली करवाकर वहां से उपचुनाव लड़ना पड़ेगा या फिर विधानसभा समय से पहले भंग करनी पड़ेगी। तीसरा ऑप्शन ये है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दें और फिर दोबारा शपथ ले लें। हालांकि इसकी संभावना सबसे कम है। हरियाणा की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर 2024 तक है।