Bihar News : तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग से पहले बड़ा वादा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो जीवीका दीदियों की कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरी परमानेंट कर दी जाएदी।
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रचार का समय आया है। जनता से संवाद करने का समय आ चुका है। इस बार बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बनाया है। लोग मौजूदा डबल इंजन की सरकार से परेशान हैं। पढ़ाई,दवाई और कमाई की चिंता नहीं की। सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनके संकल्प और योजनाओं की नकल की । सरकार बनने पर हर परिवार को सरकारी नौकरी का वादा दोहराते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि इसे हम पूरा करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों का शोषण किया गया है। उन्हें हक दिलाया जाएगा। जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देकर वेतन 30 हजार प्रति महीना किया जाएगा।