Election 2024 Ground Report: बिजनौर लोकसभा (bijnor lok sabha seat) में पांच विधानसभा सीटे हैं – जिसमें बिजनौर, चांदपुर, पुरकाजी, हस्तिनापुर, मीरापुर शामिल हैं. लोकसभा में 17 लाख मतदाता हैं, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 8 लाख 77 हजार से ज्यादा है तो वही महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 93 हजार से ज्यादा है. वहीं यहां पर जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां करीब साढ़े 5 लाख के आसपास मुस्लिम वोटर (up muslim voter) हैं. जबकि चार से साढे चार लाख के बीच दलित वोटर हैं. डेढ़ से पौने दो लाख के करीब जाट वोटर है. इसके अलावा 75 हजार से एक लाख के बीच में गुर्जर वोटर हैं. 50 से 60 हजार के बीच में ब्राह्मण वोटर हैं. वहीं इसके अलावा चौहान, त्यागी, बनिया सहित कई अन्य जातियों का भी वोट इसमें शामिल हैं. इस सीट पर मुस्लिम और दलित वोटर हमेशा निर्णायक रहे हैं. देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट (election 2024 ground report) और जानिए कहां है दलितों और जाटों का वोट क्या मुस्लमान वोट एक साथ INDIA Alliance को जाने की उम्मीद जताई जा रही है जहां इस बार मायावती (mayawati) और अखिलेश (akhilesh yadav) ने उतारा अपना ‘तुरुप का इक्का’