Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे n(pm modi pune) में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए एनसीपी-(एसपी) प्रमुख शरद पवार (sharad pawar) पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया…संबोधन के दौरान पीएम मोदी pm modi) ने उन्हें (sharad pawar) ‘भक्ति आत्मा’ कहा…’कहावत है कि कुछ भटकती आत्माएं होती हैं, जिनके सपने अधूरे रह जाते हैं, वो आत्माएं भटकती रहती हैं… हमारा महाराष्ट्र (maharashtra) भी ऐसी ही भटकती आत्माओं का शिकार हो गया है…’
