Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने मुरैना में जनसभा (pm modi mp morena live) को संबोधित करते हुए कहा, “इन दिनों कांग्रेस (congress) के शहजादे, आज कल वो इतने चिंतित हैं कि आए दिन उनको मोदी (pm modi) का अपमान करने में मजा आता है। मोदी (pm modi) के लिए भला-बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है और मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया में, टी.वी. में बहुत सारे लोग चिंता जताते हैं कि ये भाषा अच्छी नहीं है। ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री के लिए बोलना ठीक नहीं है… कुछ लोग बहुत दुखी हो जाते हैं कि मोदी (pm modi) जी को ऐसा क्यों बोला?… मेरी सबसे विनती है कि कृपा करके आप दुखी मत हों, आप गुस्सा मत कीजिए…