Delhi Election 2025: गाज़ीपुर लैंडफिल का पहाड़ कोंडली के लोगों की ज़िंदगी का सबसे बड़ा दुख बन चुका है। हर दिन यहां के लोग जहरीली हवा में सांस लेते हैं, गंदे पानी से जूझते हैं, और गली-गली में बहते गटर के बीच रहने को मजबूर हैं। बारिश के दिनों में हालत और बदतर हो जाती है। सीवर जाम हो जाते हैं, गंदा पानी सड़कों पर बहता है, और बीमारियां फैलने लगती हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि नेता सिर्फ चुनाव के समय ही दिखते हैं।