प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के “खटाखट” वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने पुणे की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस शाहजादे गरीबी को खटाखट हटाना चाहते हैं। उनसे पूछो कि ग्रोथ कैसे होती तो वे कहते हैं ठकाठक-ठकाठक, उनसे पूछें कि विकसित भारत कैसे बनाएं तो वह कहते हैं टकाटक-टकाटक। सुनिए क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी ।