Prashant Kishor on Vijay Sinha Attack: 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग के दौरान लखीसराय के खोरियारी गांव में विजय सिन्हा (बीजेपी उम्मीदवार) का काफिला हमले का शिकार हुआ। सिन्हा ने इसे आरजेडी के गुंडों का कारनामा बताते हुए कहा कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि वे एक पोलिंग एजेंट को बूथ पर बिठाने जा रहे थे, जिसे पहले डराया-धमकाया गया था। उन्होंने एसपी से फोन पर बात की और घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। सिन्हा ने चेतावनी दी, “इन गुंडों को बख्शेंगे नहीं, बुलडोजर चला देंगे।”
