Bihar Elections 1st Phase Voting : वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ पहले चरण में वोट डाला. मुकेश सहनी ने कहा, मेरा संदेश है कि सभी लोग घर से निकलें और वोट डालें. एक बेहतर सरकार और बेहतर बिहार के लिए वोट डालें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें. यह देश आपका है, किसी नेता का नहीं. जनता इस देश की मालिक है.
