Rahul Gandhi on Vote Chori: बिहार के चुनावी रणक्षेत्र में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली उजागर की: रिहाना खातून जैसी जीवित नागरिकों को 27 सितंबर 2025 से “मृत” घोषित कर दिया गया, दस्तावेज़ न होने की वजह से प्रवासी मजदूरों के नाम काटे गए, और मृत मतदाताओं को रहस्यमयी तरीके से जिंदा दिखाया जा रहा है। सीतामढ़ी की धूल भरी सड़कों से सुपौल की बाढ़ग्रस्त ट्रेनों और किशनगंज की तंग गलियों तक भीड़ वोट चोरी के खिलाफ नारे लगा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता 11 नवंबर के मतदान से पहले नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरने में जुटे हैं। स्थानीय लोग नीतीश की उपेक्षा, मोदी की निष्क्रियता और चुनाव आयोग की चुप्पी पर गुस्सा जता रहे हैं, जबकि स्पेशल ट्रेनें निराश बिहारियों को घर ला रही हैं—वहां पुनर्वास के वादे आज भी अधर में लटके हैं।
