Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल(west bengal) में चुनाव (bengal panchayat election)और हिंसा एक दूसरे को पर्याय बनते जा रहे हैं… इन दिनों बंगाल में पंचायती चुनाव चल रहे हैं… इसे लेकर हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही है… राज्य की ममता सरकार(mamata banerjee government) इसे रोकने में विफल नजर आ रही है… इसे लेकर वहां की विपक्षी पार्टी बीजेपी(bjp) ने मोर्चा खोल रखा है… अब इसमें नया मोड़ आ गया है… राज्य चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट(supreme court) से बड़ा झटका लगा है…पिछले दिनों कोलकाता हाईकोर्ट(kolkata high court) ने हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वहां पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने के निर्देश दिए थे…