Entertainment News: जायरा वसीम से ममता कुलकर्णी तक, जब धर्म की राह पर चल पड़ीं बॉलीवुड की हीरोइनें

मनोरंजन जगत छोड़ने और हिजाब अपनाने की इस सीरीज में नया नाम जुड़ा है बिग बॉस स्टार महजबी सिद्दीकी का। बिल्कुल जायरा वसीम के अंदाज में महजबी सिद्दीकी ने भी एक ट्वीट कर के ये ऐलान किया। महजबी सिद्दीकी के अनुसार पिछले एक साल से वो सना खान को फॉलो कर रही हैं और उन्हीं के रास्ते पर चलकर इस्लाम की शिक्षाओं को अपनाना चाहती हैं।उन्होने लिखा ” अल्लाह की नाफरमानी

करके इंसान को कभी भी सुकून नहीं मिल सकता है ।आप किसी को खुश करने के लिए जितना कुछ भी कर लो लोग खुश नहीं होते हैं । इससे बेहतर है कि अल्लाह को खुश रखा जाए “।

और पढ़ें