Arvind Kejriwal को मिलेगी अंतरिम जमानत, Supreme Court इस दिन सुना सकता है फैसला | Delhi Liquor Scam

Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने कहा कि हम केजरीवाल (arvind kejriwal) की अंतरिम जमानत पर विचार कर रहे हैं. ये असाधारण हालात हैं. वह दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री (delhi cm) हैं, कोई आदतन अपराधी नहीं। ईडी (ed) के विरोध पर कोर्ट (supreme court) ने कहा कि उन्हें भी प्रचार करने का पूरा अधिकार है.