Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने दिल्ली शराब नीति (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले (money laundering scam) में ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनाव (election 2024) से जोड़ा है। उन्होंने (justice madan b lokur) अदालत में अपनी गिरफ्तारी की टाइमिंंग पर सवाल उठाया, जिसे ईडी (ed) ने खारिज किया। आप संयोजक केजरीवाल (arvind kejriwal) 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने 8 समन के बाद केजरीवाल (arvind kejriwal) को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। आप इसे चुनावी मुद्दा बना रही है। पर, कानूनी तौर पर यह कितना जायज है? सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के पूर्व जज मदन लोकुर (madan b lokur) ने इसे ईडी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग का मामला बताया है। देखिये पूरा वीडियो ।