Amethi से Election 2024 न लड़ने के फैसले पर बोलीं Priyanka Gandhi, Kishori Lal Sharma पर क्या कहा?

Election 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के तीसरे चरण से पहले पार्टी (congress party) कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने अमेठी (amethi lok sabha seat) उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा (kl sharma) की प्रशंसा की। प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने अमेठी से चुनाव न लड़ने के अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया और अपनी पसंद के पीछे के कारणों पर प्रकाश डाला।