Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर मोर्चा खोल रखा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देशभर में सामूहिक उपवास का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के समर्थक केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिनभर का उपवास रख रहे हैं। पार्टी के संयोजक ने एक दिन पहले ही उपवास की सारी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि ये सामूहिक उपवास देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कई शहरों में उपवास रखा जा रहा है।