दर्दनाक मौत देते हैं Chemical Weapons, जर्मनी-जापान से लेकर रूस तक, कई मुल्कों पर इस्तेमाल का आरोप

केमिकल हथियार बायोलॉजिकल हथियार से अलग होते हैं। बायोलॉजिकल हथियार में बैक्टीरिया और वायरस के जरिए लोगों को मारा या बीमार किया जाता है। जबकि केमिकल हथियारों को वैपन ऑफ मास डिस्ट्रक्शन की कैटेगरी में रखा जाता है।