Top Indian Celebrity Brand: कप्तानी खोकर भी सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं विराट कोहली, नंबर 2 पर रणवीर

किंग कोहली के बाद रणवीर सिंह सबसे अधिक वैल्यूएबल सेलिब्रिटी रहे और उन्होंने 15.83 करोड़ डॉलर यानि 1203.14 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया… खिलाड़ी कुमार अब 13.96 करोड़ डॉलर यानि 1061.01 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर हैं….