महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपये वैट घटाने का फैसला किया है। विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु (Kaushik Basu, Former Chief Economist Of The World Bank) ने दावा किया है कि सालाना विकास (Annual Growth) दर के मामले में बांग्लादेश भी भारत से बेहतर है।